रिपोर्ट/विशाल सक्सेना
सांसद अजय भट्ट ने गदरपुर सीएचसी में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान वैक्सीनेशन केंद्र का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी ली।
डॉ. शमी उन्नास ने बताया कि, अब तक 15,000 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। सीएसआर के तहत ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर है। वहीं मिष्ठान एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश गुम्बर ने सांसद भट्ट को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस मौके पर राजकुमार ठुकराल सुरेश परिहार, मेयर रामपाल सिंह, विकास शर्मा, रविंद्र बजाज, अतुल पांडे, अमित नारंग, गुंजन सुखीजा, के अलावा एसडीएम एपी बाजपेई, तहसीलदार देवेंद्र सिंह बिष्ट, सीओ वंदना शर्मा, डॉ. संजीव सरना, डॉ. अंजनी कुमार, डॉ. समी उन्नीसा सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
वही मीडियाकर्मियों को बाइट देते वक्त फिसली जुबान बोले अभी 14 से 45 से ऊपर के आयु वर्ग के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन आने वाली है और 45 से ऊपर वाले लोगों के आजकल वैक्सीनेशन लग रहा है। साथ एक तरफ बाइक पर डबल सवारी बैठने वालों के पुलिस चालान कर रही है तो वही सत्ताधारी खुद ही नियमों की खुलेआम उल्लंघन कर रही है साफ जाहिर होता है मंत्री मंडल की जनता ही पीस रही है।