शिक्षा विभाग लगातार किसी न किसी मुद्दे को लेकर लगातार चर्चाओं में बना रहता हैं। अब शिक्षा विभाग अपर जिला अधिकारी को प्रवक्ता का प्रमोशन दे रहा हैं । जिस पर चर्चा जोरो पर हैं ।
उत्तराखंड शिक्षा महकमे ने चंपावत के अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी को प्रवक्ता पद पर पदोन्नति देने की तैयारी की है। इसके लिए उनकी शैक्षिक सत्र 2015 -16 से 2019 -20 को गोपनीय आख्या मांगी गई है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की पदोन्नति 2016-17 से रुकी हुई है। 2020 की समाप्ति के साथ पदोन्नति की कवायद हुई है। निदेशालय सशस्त्र से मंडलीय कार्यालयों के माध्यम से वरिष्ठा वाले शिक्षकों कोई गोपनीय आख्या (सिआर) मांगी गई।
इसके लिए कई बार स्मरण पत्र भेजे जा चुके हैं।अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा को मांगने प्रवक्ता पद में पदोन्नति के लिए वांछित 36 एलटी यानी सहायक अध्यापकों की वह अपनी आख्या प्राप्त करने को कहा है।
चंपावत एडीएम शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि 1989 में शिक्षा विभाग में नौकरी शुरू की। 1995 में एमपी में आए, इसके बाद वह प्रशासनिक सेवा में आ गए। 1996 में जीआईसी शैल कुमारी पिथौरागढ़ में एलटी सहायक की नौकरी छोड़ दी। बाद में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में एसडीएम रहने के बाद अब एडीएम की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।