अगर आप भी एंड्राइड मोबाइल को यूज करते हैं।आप एक एंड्रॉयड यूजर हैं तो आपने भी कभी न कभी गूगल प्ले स्टोर(google play store) से कुछ ऐप को जरुर डाउनलोड किया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करना कितना खतरनाक साबित हो सकता है।
हमारी रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली एप्स यहां से आसानी से डाउनलोड हो जाती है, लेकिन कई बार गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स को डाउनलोड करना खतरनाक इसलिए हो सकते है क्योंकि Google Play Store ऐप्स को मैलवेयर और हैकर्स के लिए बहुत ज्यादा स्कैन नहीं करता है।
ऐसे में गूगल के स्टोर पर मालवेयर से प्रभावित ऐप्स होना संभव होता है। इन ऐप्स को अगर आप डाउनलोड करते हैं तो यह आपका निजी डाटा चुरा सकता है। साथ ही आपके फाइनेंशियल क्रिडेंशियल्स भी चुरा सकता है।
गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने से पहले आप अगर इन 4 पॉइंट्स का ध्यान देंगे तब ज्यादा चांसेस रहेंगे कि आप मैलवेयर और हैकर्स से बच पाएंगे।
- जब भी आपको कोई ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है तो आपको डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यू और रेटिंग को जरूर देखना चाहिए क्योंकि जो यूजर्स पहले उसे यूज कर चुके हैं उसके एक्सपीरियंस के बेस पर ही रिव्यू उसमें देते हैं, जिससे अगर आपको रिव्यू रेटिंग उस ऐप की सही नहीं लगती तो आप उस ऐप को डाउनलोड ना करें उसमें मैलवेयर हो सकता है और आप को नुकसान पहुंचा सकता है।
- रिव्यू रेटिंग अगर आपको सही भी लगती हैं तब आपको दूसरी चीज देखनी चाहिए क्योंकि जो भी कंपनी अपना एप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करती है तो उसके बारे में डिटेल्स और क्या सोर्स है उसका वह वहां पर डिस्क्रिप्शन में देती है। आपको वह चीजें पढ़ने चाहिए और अगर आपको डिटेल्स और सोर्स सही लगे तभी आप डाउनलोड करें।
- आपको डाउनलोड किसी ऐप को करने से पहले देखना चाहिए कि आप से पहले वह कितने लोगों ने डाउनलोड किया है अगर उस ऐप के डाउनलोडिंग बहुत ज्यादा है तब ही आप उसे डाउनलोड करें क्योंकि ज्यादा डाउनलोडिंग होने से ही ट्रस्ट बिल्ड होता है क्योंकि अगर हजारों लाखों लोगों से यूज कर रहे हैं तो आपको भी नुकसान नहीं करेगा।
- जब भी आप कोई ऐप डाउनलोड कर लेते हैं तो उसके बाद वह आपसे परमिशन मांगता है आपको बहुत ज्यादा ध्यान देना होगा कि क्या-क्या परमिशन वह मांगता है। उदाहरण के तौर पर अगर आपने कोई एडिटिंग का ऐप डाउनलोड किया है और वह ऐप आप से स्टोरेज कैमरा माइक्रोफोन फोटो गैलरी परमिशन मांगता है। तब तक ठीक है लेकिन अगर आप से वह कुछ एडवांस परमिशन मांग रहा है तब आपको उस पर ध्यान देना होगा और ध्यान रखना होगा कि उसे आप अलार्ऊ ना करें वरना आपका डाटा और फाइनेंसियल चीजें लिखो सकती हैं।