नीरज उत्तराखंडी
मोरी ब्लाक के गडुगाड पट्टी के खेड़मी ग्राम पंचायत में ओलों ने किसानों के सपने पर पानी फेर कर उनकी आर्थिकी की रीढ़ तोड़ दी है। लागातार ओलों के गिरने से क्षेत्र से जुड़े तमाम गांव में ओलों ने मटर, सेब बागवानों को भारी छति पहुंची है। सिंगतूर पट्टी के ऊँचाई वाले सेव बागवान व खेड़मी, जीवाणू, देवजानी, डाण्डागांव, रमालगांव, डोभालगांव, रास्ती, विंगसारी, खरसाडी, माती गांव आदि गांव में ओलों ने फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
ग्राम प्रधान खेड़मी जिला प्रधान संगठन मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि यहां कुछ ही समय है, जब किसान अपनी फसल निकाल सकते है। नहीं तो अधिकांश यहां के किसानों को मौसम की मार पड़ती है।
सरकार व प्रशासन स्तर से यहां के किसान नुकसान की भरपाई की मांग करते आये है पर कभी किसी को नुकसान की भरपाई नहीं होती है। उनहक शासन प्रशासन से किसानों, बागवानों के नुकसान की भरपाई के लिए उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।