जमरानी बांध के लोगों को बसाने से पूर्व खुरपिया फार्म व प्रयाग फार्म के लोगों का भी पुनर्वास हो। तिलक राज बेहड

स्थान किच्छा

रिपोर्ट मोo अलीम

किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि किच्छा के खुरपियां फार्म व प्राग फॉर्म में जमरानी बांध के लोगों को सरकार द्वारा बसाया जा रहा है प्रशासन द्वारा पुनर्वास के लिए सवा करोड रुपए का भी प्रावधान किया है। इसके लिए एजेंसी भी नामित कर दी गई है। जबकि खुरपिया फार्म व प्राग फार्म में सेकड़ों वर्षों से रह रहे लोगों का पुनर्वास नहीं किया गया है। उपरोक्त स्थान पर एम्स मेडिकल कॉलेज का भी निर्माण चल रहा है, तथा कई और उद्योग भी सरकार लगाना चाहती है। खुरपिया फार्म की जमीन भी सरकार के द्वारा अन्य योजनाओं को भी आवंटित की गई है। ऐसी स्थिति में पूर्व में बसे सैकड़ों परिवारों का भविष्य भी खतरे में है। इससे पहले पूर्व सरकार के ‌द्वारा 500 एकड़ भूमि लगभग खुरपिया फार्म में बसे लोगों को भी दी जाएगी ऐसा फैसला किया गया था। आज तक खुरपिया फार्म व प्रयाग फार्म में बसे लोगों को जमीन उपलब्ध नहीं कराई गई है, और जमरानी बांध के लोगों को पुनर्वास करने की तैयारी चल रही है। बेहड ने कहा कि जमरानी बांध के प्रभावित परिवारों को पुनर्वास हो हमें कोई

आपत्ति नहीं है। परंतु उससे पहले प्रयाग फॉर्म व खुरपिया फार्म में बसे लोगों का पुनर्वास हो उनके लिए भी इसी के साथ जमीन का ले-आउट किया जाए । अगर ऐसा नहीं होता तो इसका विरोध किया जाएगा नहीं तो ले-आउट नहीं होने दिया जाएगा ।

विधायक बेहड़ ने आयुक्त कुमायूँ मण्डल और जिलाधिकारी से इस प्रकरण पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए प्रयाग फॉर्म व खुरपिया फार्म में बसे लोगों का पुनर्वास करने की मांग की है।

 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!