उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती में हो रही घोटाले को लेकर उप नेता प्रतिपक्ष लंबे समय से मुखर हैं युवा नेता एवं उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा सरकार की मंशा पर ही सवाल उठता है।
इस जांच प्रक्रिया में दूध का दूध और पानी का पानी के लिए जरूरी है कि सीबीआई जांच करवाई जाए क्योंकि सवाल प्रदेश के युवाओं का भविष्य का है। सरकार छोटी मोटी मछलियों को पकड़कर बड़े मगरमच्छ को बचाना चाहती ह्रै। एसटीएफ अवश्य अच्छा कार्य कर रही है परंतु एसटीएफ का कार्य क्षेत्र सीमित है।
सरकार की इच्छाशक्ति हो तो सरकार के पास अन्य एजेंसियां भी मौजूद हैं जो समय पर भर्ती प्रक्रिया को सुचारू करवा सकती है परंतु कहीं ना कहीं यह सरकार की इच्छाशक्ति की कमी है कि सरकार नहीं चाहती है कि युवाओं को रोजगार मिले सरकार को uksssc के समकक्ष अन्य कोई एजेंसी की सहायता से परीक्षाएं करवानी चाहिए ।
क्योंकि इससे पहले भी अन्य एजेंसियों के माध्यम से पेपर करवाएंगे गये। युवा नेता ने कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया में जो भी दोषी हो उस पर कार्रवाई अवश्य होनी चाहिए चाहे वह किसी भी दल का व्यक्ति हो भ्रष्टाचार का यह दल दल अवश्य खत्म होना चाहिए ।
यह लड़ाई युवाओं के भविष्य के लिए ही है। कांग्रेस इस भ्रष्टाचार के खिलाफ यह जंग की लड़ाई को आगे भी लडती रहेगी।