विधायक पर हुई फायरिंग की सूचना मिलने के बाद एसएसपी समेत तमाम पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहीं विधायक के समर्थक भी मौके पर पहुंचे।
एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने बताया कि, इस पूरे मामले में जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।
आपको बता दें कि, रुद्रपुर से काशीपुर रोड स्थित एलाइंस कॉलोनी के गेट पर दो गाड़ियों में आपसी टक्कर हो गई थी। वहीं इसी दौरान बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल वहां से गुजर रहे थे।
दोनों गाड़ियों के बीच हुई टक्कर के बाद दोनों ही कार स्वामी एक दूसरे से हाथापाई कर रहे थे। बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल ने दोनों के बीच जाकर बीच-बचाव कराने का प्रयास किया।
इसी बीच एक पक्ष ने विधायक राजकुमार ठुकराल पर पिस्टल तान दी और फायर कर दिया। हालांकि विधायक राजकुमार ठुकराल जैसे तैसे बच्चे और उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई।
इस पूरे मामले में एक को छर्रे लगे हैं, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
एसपी दिलीप सिंह ने बताया कि, तहरीर मिल गई है सीसीटीवी फुटेज खा ली जा रही है वहीं जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।