वन विभाग में आज वरिष्ठ वन अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। प्रमुख वन संरक्षक रंजना से वन पंचायत का कार्यभार हटाकर उन्हें उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड का अध्यक्ष बना दिया गया है।
अभी तक प्रतीक्षारत चल रही प्रमुख वन संरक्षक ज्योत्सना शितलिंग को वन पंचायत का जिम्मा दिया गया है। वन संरक्षक पीके पात्रो से राजाजी टाइगर रिजर्व का कार्यभार हटाकर वन संरक्षक अमित वर्मा को दे दिया गया है।
अमित शर्मा बाध्य प्रतीक्षा में चल रहे थे। पी के पात्रो के पास देहरादून जू सहित देहरादून वन प्रभाग और कालसी भूमि संरक्षण वन प्रभाग के कार्य योजना अधिकारी का दायित्व बना रहेगा।
बाध्य प्रतीक्षा पर चल रही वन संरक्षक नेहा वर्मा को शासन में वन एवं पर्यावरण विभाग का अपर सचिव बनाया गया है। वह प्रतिनियुक्ति पर तैनात रहेंगी।
हरिद्वार के डीएफओ आकाश कुमार वर्मा को पौड़ी का डीएफओ बनाया गया है। हरिद्वार में नीरज शर्मा को बीएफ हो बनाकर भेजा गया है वह अभी तक रामनगर में अतिरिक्त भूमि संरक्षण वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी थे और उनके पास हल्द्वानी में भी वन बर्धनिक साल का अतिरिक्त प्रभार था। रामनगर के डीएफओ बी पी सिंह को उत्तराखंड वन विकास निगम में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है तथा कार्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर के उपनिदेशक चंद्रशेखर जोशी को रामनगर वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी बनाया गया है तथा उन्हें अतिरिक्त भूमि संरक्षण वन प्रभाग रामनगर और वन बर्धनिक साल हल्द्वानी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है प्रतीक्षा में चल रही उप वन संरक्षक श्रीमती कल्याणीको कार्बेट टाइगर रिजर्व का उप निदेशक बनाया गया है।