कुमाऊं ब्यूरो रिपोर्ट विशाल सक्सेना :
जनपद उधम सिंह नगर की रुद्रपुर पुलिस ने 12 लाख की चरस के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी पहाड़ी क्षेत्रों से चरस की खेप ला कर निचले इलाकों में ऊंचे दामों में बिक्री करता था, रुद्रपुर कोतवाली पुलिस और जनपद की एएनटीएफ टीम ने 12 लाख की चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, आरोपी से चार किलो से अधिक की चरस बरामद की गई है, आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मुकदम दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, पुलिस के मुताबिक टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक चरस की खेप लेकर आ रहा है, जिस पर दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से जाफरपुर में चेकिंग अभियान चलाया, तभी स्कूटी में एक संदिग्ध युवक आता हुआ दिखाई दिया, पुलिस द्वारा वाहन रोकने पर युवक शकपका गया, शक होने पर जब स्कूटी की तलाशी ली गई तो उसकी डिग्गी में 4.80 किलोग्राम चरस बरामद हुई, पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजेंद्र सिंह मेहता निवासी-ग्राम बैंडुमहर थाना नाचनी, तहसील मुंसयारी जिला पिथौरागढ हाल निवासी- चक्की मोड़ दिनेशपुर बताया, आरोपी ने बताया कि वह चरस की खेप पिथौरागढ के अलग-अलग क्षेत्र ग्राम होकरा तहसील मुंसयारी, सिमलगैर, पिथौरागढ़ आदि स्थानों से अलग अलग लोगों से एकत्र कर रुद्रपुर में महंगे दामों पर बेचता था, बरामद चरस की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 12 लाख रुपए आंकी जा रही है।