कुमाऊं ब्यूरो रिपोर्ट विशाल सक्सेना
रुद्रपुर उधम सिंह नगर
उधम सिंह नगर रुद्रपुर सिडकुल के पास एक मैदान में 15 साल के बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया था, वही आज पूरी घटना का एसपी क्राइम ने किया खुलासा, घटना को अंजाम देने वाला निकला पिता, रुद्रपुर के सिडकुल में हुए अंकित हत्याकांड का एसपी क्राइम निहारिक तोमर ने खुलासा करते हुए बताया कि पिता देवदत्त ने ही बेटे की हत्या की थी, पिता बेटे की चोरी की आदत से वह परेशान था, सोमवार को भी उसने 10 हजार रुपए चुराए थे, जिस कारण पिता काफी नाराज था, हत्यारोपी योजना के अनुसार बेटे को साइकिल से स्कूल ले गया और सुनसान जगह पर उसकी हत्या कर दी, इसके बाद खुद ही उसने फैक्टरी में जाकर भतीजे को कॉल कर घटना की सूचना दी, पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
15 साल के अंकित की हत्या में उसके पिता देवदत्त गंगवार की भूमिका पहले से संदिग्ध मानी जा रही थी, प्राथमिक जांच में देवदत्त स्कूल छोड़ने के बाद, बाद में उसके साथ दिखा, बताया जा रहा है कि पिता मृतक की चोरी और शैतानियों से परेशान था, पुलिस ने मां की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था, मंगलवार को सिडकुल के पास झाड़ियों में 14 साल के किशोर का शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान आजादनगर ट्रांजिट कैंप निवासी अंकित गंगवार पुत्र देवदत्त गंगवार के रूप में हुई थी, मामले में मां की तहरीर पर पंतनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया था, ग्राम खखूमा थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) की मूल निवासी और आजाद नगर ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर की हाल निवासी आरती ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें बताया कि मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे उसके पति देवदत्त ने उसके पुत्र अंकित गंगवार को गुरुकुल स्कूल छोड़ा था, वह सिडकुल कंपनी में काम करती है, दिन में लगभग एक बजे उसका पडोसी जीतू उसे कंपनी से लेने आया और बताया कि सिडकुल की रिद्धि सिद्धि कंपनी के पास झाड़ियों में अंकित का शव मिला है, वह मौके पर पहुंची तो देखा कि उसके पुत्र की दोनों आंखे कुचली हुई थीं, खाल उखड़ी हुई और उसकी शर्ट से उसका गला बंधा हुआ था।