बड़ी खबर : उधम सिंह नगर में निरीक्षक व उपनिक्षक के हुए तबादले।

ब्यूरो रिपोर्ट विशाल सक्सेना

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी ने 07 निरीक्षक तथा उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिए।

  • निरीक्षक ना०पु० मोहन पाण्डेय को पुलिस लाइन्स, रूद्रपुर से थानाध्यक्ष, थाना ट्रांजिट कैम्प भेजा।
  • उ०नि० के०सी० आर्या को थाना पन्तनगर से प्रभारी चौकी धर्मपुर, कोतवाली जसपुर बनाया।
  • उ०नि० चन्दन सिंह बिष्ट को प्रभारी चौकी धर्मपुर, कोतवाली जसपुर से प्रभारी चौकी कुण्डेश्वरी, कोतवाली काशीपुर बनाया।
  • उ०नि० दीपक जोशी को कोतवाली रूद्रपुर से प्रभारी चौकी प्रतापपुर, थाना नानकमत्ता बनाया।
  • उ०नि० अशोक को प्रभारी चौकी प्रतापपुर, थाना नानकमत्ता से थाना पन्तनगर भेजा।
  • उ०नि० राजेन्द्र प्रसाद को प्रभारी चौकी कुण्डेश्वरी, कोतवाली काशीपुर से कोतवाली किच्छा भेजा।
  • उ०नि० विजय कुमार को कोतवाली किच्छा से थाना ट्रांजिट कैम्प भेजा।

देंखे लिस्ट:

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts