कुमाऊं ब्यूरो रिपोर्ट विशाल सक्सेना
दिनेशपुर उधम सिंह नगर पार्किंग को लेकर जनता परेशान, साप्ताहिक हॉट बाजार में घरों के सामने खड़े हो रहे वाहन अधिशाषी अधिकारी बैठे सुस्त, बताते चले कि दिनेशपुर में शनिवार को बाजार लगती है जोकि मुख्य चौराहे से लेकर आईटीआई गेट समीप तक व्यापारी अपनी दुकान लगाते है जिसमें की नगर पंचायत द्वारा उनसे वसूली भी की जाती है, वही साप्ताहिक हॉट बाजार के नगर पंचायत दिनेशपुर द्वारा कोई भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, जिससे कि हॉट बाजार में आने वाले दुकानदार व खरीदार अपने निजी वाहन या तो दुकानों के सामने या घरों के सामने पार्क कर देते हैं, इस समस्या को लेकर वार्ड नंबर 5 स्थित एक पत्रकार द्वारा कई बार शिकायती पत्र नगर पंचायत को दिया गया लेकिन उसका समाधान नहीं हुआ, वही अभी विगत दो हफ्ते पहले नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उन्होंने आश्वाशन दिया कि इस समस्या का जल्द ही निवारण किया जाएगा, लेकिन हफ्ते बीत गए अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, वही वार्ड न 5 निवासियों का कहना है यहां शनिबाजार के ईश्वर ना करे कि कोई आपदा हो गई तो ना ही अग्निशम, एंबुलेंस आ सकती है न ही कोई अपना निजी वाहन निकाल सकता इतनी बुरी हालत हो जाती है, नगर पंचायत को सौंपा शिकायती पत्र में अनुरोध है,
सादर अनुरोध करना है कि प्रार्थीगण वार्ड नं0-05 के निवासी है। शनिवार हाट बाजार के दिन दुर्गा महिषर वाला रास्ता दुकानों के लगने तथा भारी भीड़ के कारण लगभग बन्द जैसा हो जाता है जिससे हम लोगों के आवागमन का केवल एक रास्ता गुरूद्वारा रोड वाला बचता है जिस पर हाट बाजार में आने वाले विभिन्न चार पहिया वाहन तथा स्कूटी बाईकों के कारण वह रास्ता भी आवागमन योग्य नही क्योकि उस रोड को पार्किंग रोड़ बना दिया जाता है साथ ही हम लोगों को घर जाने वाली गली (मछली बाजार वाली) गराई रिक्शा द्वकूटी बाईकों से पूरी गली बन्द हो जाती है इतना ही नही हमारे घरों के दरवाजे के सामने तक ये गाड़िया खड़ी हो जाती है। जिसका निरीक्षण भी आप कर सकते है जिस कारण हम गली के लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है ईश्वर न करे किसी दिन कोई आकस्मिक घटना यदि घट जाती है तो उस रोड/गली में एम्बूलेन्स या फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी नही आ सकती है।