रिपोर्ट/विजेन्द्र राणा
नंदप्रयाग घाट डेट लेन सड़क की मांग करने वाले आंदोलनकारियों के लिए आज एक खुशी की खबर आई, मुख्यमंत्री ने आज डेढ़ लेन सड़क चौड़ीकरण की घोषणा कर दी|
आपको बता दें कि, डेढ़ लेन सड़क के लिए क्षेत्र की जनता विगत कई महीनों से आंदोलनरत थी।
इसी क्रम में गैरसैंण में आंदोलनरत आंदोलनकारियों पर पुलिस का कड़ा प्रहार भी देखने को मिला था |
कुल मिलाकर पूरे क्षेत्र के लिए यह खुशी की खबर है, क्योंकि डेढ़ लेन सड़क चौड़ीकरण के लिए जनता एक लंबे समय से इंतजार कर रही थी एवं क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए यहां सड़क चौड़ीकरण होना अत्यंत आवश्यक है।
आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री की इस पहल पर फैसला लेते हुए आज इस घोषणा के संबंध में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग की तरफ से पत्र जारी किया है।