कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के नैनीताल में एक भा.ज.पा.नेता और पुलिस के बीच हुए विवाद का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। नैनीताल की कचहरी रोड में बने वीडियो में भा.ज.पा. नेता की गाड़ी गलत(रांग)साइड खड़ी है जिसे तल्लीताल थाने के एस.ओ.ने लाइसेंस चैक करने के लिए रोका है।
देखिए वीडियो1
उधर भा.ज.पा.नेता ने भी पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाने वाला एक वीडियो जारी कर पुलिस कार्यवाही पर सवाल उठा दिए है । जानकारी के अनुसार मंत्री के दबाव में पुलिस अधिकारी का पिथौरागढ़ ट्रांसफर कर दिया गया है।
देखिए वीडियो 2
जिलाधिकारी कार्यालय के समीप का एक वीडियो तेजी से सोशियल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में हल्द्वानी के भा.ज.पा.नेता, तल्लीताल थानाध्यक्ष और अन्य लोग मौजूद दिख रहे हैं। वीडियो में पुलिस अधिकारी कार चालकों से लाइसेंस दिखाने की मांग रहा है, जबकि भ.ज.पा.नेता उन्हें अभद्रता नहीं करने की सलाह दे रहे है।
वीडियो में एक तरफ अवैध रूप से पार्क कराई गई गाड़ियां भी दिख रही हैं। गलत तरफ से आ रही कार का सिक्ख चालक हाथ जोड़कर आग्रह करता दिख रहा है। वीडियो में ये भी सुनाई और दिख रहा है कि भा.ज.पा.नेता मंत्री जी को फोन पर बता रहे हैं कि मैं आपके काम के लिए अधिकारी के पास आया था लेकिन लौटते वक्त थानाध्यक्ष ने रोक लिया और बदतमीजी कर दी।
इसपर वीडियो के बारे में जब पुलिस कप्तान से पूछा गया तो उनका कहना है कि वीडियो मिलने के बाद जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
वीडियो के तेजी से वायरल होने के बाद भा.ज.पा.नेता भी अपने बचाव में खड़े हो गए हैं। उनका कहना है कि इस वीडियो को वाइरल कर उन्हें बेमतलब बदनाम किया जा रहा है।
उन्होंने ये भी कहा कि वो तो हल्द्वानी से नैनीताल एस.डी.एम.विनोद कुमार से मिलने आये थे, और मिलने के बाद गाड़ी को रांग साइड नही बल्कि गाड़ी को घुमा रहे थे। इसी बीच तल्लीताल थानाध्यक्ष ने उनकी गाड़ी को रोक दिया। उसी दौरान दोनों पक्षो के बीच नोके झोंक हो गई और पुलिसकर्मी गाली गलोच और अभद्रता पर उतर आया। भा.ज.पा.नेता ने भी अपने पक्ष का एक वीडियो दिया जिसमें वो पुलिस अधिकारी को अभद्रता करने पर लताड़ रहे हैं और अधिकारी खामोश खड़ा सुन रहा है।