उत्तराखंड सरकार के मंत्री एवं विधायक द्वारा नरेंद्र मोदी की गुणगान करते हुए सार्वजनिक मंच से आरती लांच की है।
मोदी की गुणगान करते हुए आरती में जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया गया है और उन्हें देव तुल्य शब्दों से अलंकृत किया गया है
इस पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता श्रीमती गरिमा दसौनी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इसकी भर्त्सना की है।
देखिए वीडियो
श्रीमती दसोनी ने कहा कि धन सिंह रावत और गणेश जोशी के इस कृत्य से समस्त हिंदू सनातन धर्म का अपमान हुआ है।
मोदी जी इंसान हैं और उन्हें देवी देवताओं और भगवान की श्रेणी में कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
इससे समस्त हिंदू धर्म के लोगों में खासा आक्रोश है और उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। श्रीमती गरिमा दसोनी ने इसे चाटुकारिता की पराकाष्ठा बताते हुए कहा कि जो लोग कांग्रेसजनों पर परिवारवाद का ठप्पा लगाते थे, वह आज एक व्यक्ति तक सिमट कर रह गए हैं और उनके पादुका पूजन में किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं। दसोनी ने प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए इन दोनों ही महानुभावों को बर्खास्त करने की मांग की है।
दसोनी ने आगे कहा कि जिस तरह से पूरे देश में मोदी की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे हैं, कोरोना महामारी में जिस तरह से केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है और श्रम कानून में बदलाव की वजह से भी हर तरफ मोदी का विरोध हो रहा है।
ऐसे में हनुमान चालीसा की तर्ज पर मोदी चालीसा लांच किया जाना मात्र उस विफलता को ढकने का प्रयास लगता है ।