पत्रकार के खिलाफ फेसबुक लाइव करेंगे विधायक, चौतरफा आलोचना के बाद बैकफुट पर विधायक।
कुलदीप राणा आजाद।
रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी विधायक निधि में गड़बड़ी व चैंपियन की तरफदारी वाले बयान को लेकर चैतरफा आलोचना झेल रहे हैं, ऊपर से उनके समर्थक व भाजपा जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष द्वारा खबर चलाने पर पत्रकार के लिए फेसबुक पर अभद्र भाषा मे धमकी व बाइक तोड़ने के मामले ने भी तूल पकड़ लिया है।
ऐसे में सोशल मीडिया में विधायक जमकर ट्रोल का शिकार हो रहे हैं, फेसबुक पर सैकड़ो लोगों ने विधायक की आलोचना कर रहे हैं वही गली मोहल्लों में भी यही चर्चा चल रही है, चौतरफा हो रही अपनी आलोचनाओं के बाद बैकफुट पर आए विधायक चौधरी अब खुद ही मैदान में उतर आए हैं, विधायक ने पत्रकार के द्वारा उठाये गए सवालों पर आज 11 बजे फेसबुक लाइव के माध्यम से सफाई देने की बात अपने फेसबुक से कही है।
विधायक जी की पोस्ट
विधायक ने स्वयं अपनी फेसबुक प्रोफाइल से कहा है कि “एक तथाकथित निर्भीक पत्रकार सुनियोजित तरीके से उनके खिलाफ अभियान चला रहा है।” जिसका वो जनता को जवाब देना चाहते हैं इस बात को पोस्ट किया हैं कि
वहीं अपनी ही फेसबुक पोस्ट पर भी विधायक आलोचनाओं के शिकार हो रहे हैं, लोग विधायक से सफाई की जगह विकास कार्यों पर लाइव चर्चा करने को लेकर कमेंट कर रहे हैं। ऐसे में पूरा मामला तूल पकड़ता जा रहा है। और सबकी नजर विधायक के फेसबुक लाइव को लेकर लगी है।
अपनी ही विधानसभा का नाम लिख दिया गलत।
सोशल मीडिया में इस बात को लेकर विधायक की खूब किरकिरी हो रही है कि अपने आप को कई भाषाओं व विषय का ज्ञानी कहने वाले विधायक अपनी विधानसभा का नाम ही अपने फेसबुक पोस्ट में गलत लिख बैठे।