पुष्कर कुमार, रुद्रपुर
रुद्रपुर। बीते रोज रुद्रपुर बीजेपी विधायक के आवास पर राशन लेने के लिए भीड़ की शक्ल में पहुंची महिलाओं ने सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया था, जिसके बाद विधायक राजकुमार ठुकराल के आवास पर महिलाओं की भीड़ की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।
विपक्ष ने भी इस पूरे मामले को लेकर विधायक पर मुकदमा दर्ज न करने वाली उधमसिंह नगर पुलिस पर कई सवाल खड़े किए थे।
लेकिन बीती रात रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने रुद्रपुर के बाहुबली बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ एफआईआर संख्या- 300/2020, धारा- 188, 269, 270, 56 ख आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने वाली यह तस्वीरें हैं रुद्रपुर के बीजेपी विधायक के आवास की है।
हर रविवार की तरह इस रविवार भी रुद्रपुर के बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल के घर भारी संख्या में महिलाएं राशन लेने पहुंची।सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी और लॉकडाउन का उल्लंघन होता कैमरे में कैद हुआ था।
विपक्ष के लिए बने इस मुद्दे ने सवाल खड़े किए है। इस पर सवाल हुए कि विपक्ष के नेताओं पर तत्काल मुकदमा और सत्ताधारी पर पुलिस प्रशासन की मेहरबानी हो रही है।
नेताओं पर रहम पत्रकारों पर मुकदमा
अभी हाल ही में सितारगंज कोतवाली में एकत्र हुए पत्रकारों पर भी लॉकडाउन के उल्लंघन का उधम सिंह नगर पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था।