कृष्णा बिष्ट
वर्ष 2022 में इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले दावेदारों को बंशीधर भगत की इस घोषणा से तगड़ा झटका लगा है। भाजपा जिला अध्यक्ष से भी इसकी संस्कृति ले ली गई है। बंशीधर भगत ने कहा कि उनकी अनुपस्थिति में उनका बेटा विधानसभा क्षेत्र के तमाम समारोह में शामिल होने से लेकर सभी तरह की समस्याओं को सुनेगा।
70 साल के हो चुके बंशीधर भगत को अब आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिल पाएगा, इसलिए पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते यदि उन्होंने जरा भी जोर लगाया तो उनके बेटे को टिकट मिल सकता है।
वर्तमान में भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर तैनात विकास भगत पहले भी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में इंदिरा हृदयेश का बेटा सुमित और विकास भगत आमने सामने हो सकते हैं।
कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र से मंडी परिषद अध्यक्ष गजराज सिंह बिष्ट, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश तिवारी और राज्य प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक सहित एक दर्जन दावेदारों को भगत के इस बयान से तगड़ा झटका लगा है।