पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बाद अब कांग्रेस के दिग्गज नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर सीबीआई ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
सीबीआई ने स्टिंग प्रकरण में हरीश रावत से पूछताछ शुरू कर दी है। अब हरीश रावत की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। सीबीआई हरीश रावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी में है। इस मामले में हरीश रावत ने कहा कि इस सबके पीछे बीजेपी सरकार है। हालांकि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है और इसलिए वह न्यायालय की शरण में हैं।
हरीश रावत ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि न्यायालय उनके साथ गलत नही होने देगा। बता दें कि न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन की जांच के बाद सीबीआई ने बीते दिनों अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंप दी थी। तब कोर्ट ने कहा था कि हरीश रावत के खिलाफ कार्रवाई या गिरफ्तारी करने से पहले सीबीआई कोर्ट को बताया जाए।