उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक लेखाकार के 93 पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। यह सभी पद गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के हैं।
इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक अथवा बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन या फिर पोस्ट ग्रैजुएट इन अकाउंटेंसी के साथ ही हिंदी टाइपिंग में 4000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा की गति निर्धारित की गई है।
आवेदन पत्र को भरने से पहले अभ्यर्थियों को अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) भरना अनिवार्य है। इसके बाद ही अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र सकेंगे। आवेदन पत्र में ओटीआर भरे जाने के उपरांत अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरने में सुगमता होगी।
आवेदन पत्र भरने के लिए अब कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) को भी अधिकृत कर दिया गया है, जो अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र व ओटीआर भरने में सहयोग करेंगे।। यहां से ऑनलाइन शुल्क भी जमा करा सकते हैं।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने पर्वतजन से बताया कि 25- 10- 2019 से विज्ञापन आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है और 31-10- 2019 से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की सुविधा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी। तब तक अभ्यर्थी अपना ओटीआर भर सकते हैं एवं भरने में यदि उन्हें कोई कठिनाई आती है तो उसका भी आयोग द्वारा ससमय समाधान किया जाएगा। इसके लिए टोल फ्री नंबर 6399990138,-139,140,-141 भी दिए गए हैं।