रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
थराली
सीमा सड़क संगठन द्वारा देश के कोने -कोने में सड़क पहुंचाने का काम कर रही है। तो वही सड़क सेफ्टी को लेकर एवं वाहनों की गति को लेकर आम जनता को जागरूक करने का काम कर रही है।
सीमा सड़क संगठन यूनाइटेड नेशंस ग्लोबल रोड सेफ्टी प्रोग्राम के तहत 17 मई से 23 मई तक चलने वाले जनजागरूकता अभियान के तहत थराली में बीआरओ ने सड़क सुरक्षा नियमो पर जागरूकता अभियान चलाते हुए वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमो की जानकारी दी।
बीआरओ के ओआईसी कैप्टन चेतन ठाकुर ने इस दौरान सिमलसैंण के समीप सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमो की जानकारी देते हुए हर आने जाने वाले वाहन चालक को राजमार्ग पर गति सीमा 30 किमी प्रति घंटा रखते हुए ही ड्राइव करने के लिए जागरूक किया इस दौरान बीआरओ की टीम ने वाहन चालकों को दफ़्तियो के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमो की भी जानकारी दी।
इस दौरान गोविंद बिहारी शर्मा , रियाजुहीन , विशाल ठाकुर , अनूप कुमार पांडे , मदन मोहन ,आकाश यादव , राहुल यादव आदि लोग मौजूद थे।