कमल जगाती/नैनीताल
उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में सी.ए.ए. और एन.आर.सी. के खिलाफ आज लोगों ने चाँद चौराहे पर शांति मार्च किया और राष्ट्रगान गाकर अपनी रैली का समापन किया।
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में लगभग दस हजार से ऊपर प्रदर्शनकारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। जहां जिलाधिकारी और एसएसपी नैनीताल की मौजूदगी में प्रदर्शनकारी लोगों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे 41 उलेमाओं ने जिलाधिकारी नैनीताल सविन बंसल को ज्ञापन देकर सी.ए.ए.और एन.आर.सी. पर अपना विरोध जताने के साथ ही लोगों से कौमी एकता और भाईचारा बनाने का आह्वावन किया।
वहीं ज्ञापन देने के बाद समुदाय विशेष के उलेमाओं द्वारा राष्ट्रगान भी गाना गया। प्रदर्शन कर रहे लोग सुबह से ही सी.ए.ए.और एन.आर.सी.के खिलाफ वनभूलपुरा में इक्कठा हो रहे थे। वहीं दूसरी तरफ पुलिस और प्रशासन ने भी सुरक्षा के पूरे इंतेजमात किये गए है। शहर में भारी संख्या में फोर्स तैनात है, ड्रोन के जरिये भी पुलिस प्रदर्शन कर रहे लोगों पर अपनी नजर बनाये हुए है। वहीं खुफिया विभाग के लोग भी चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहे।
डी.एम.सविन बंसल और एसएसपी सुनील मीणा का कहना है कि पुलिस और प्रशासन सी.ए.ए.और एन.आर.सी.के खिलाफ हुए प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए था। प्रदर्शनकारियों के ज्ञापन को राष्ट्रपति को भेजा जा रहा है। साथ ही सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी है।