खाई में गिरी कार, तीन घायल
रिपोर्ट- सूरज लड़वाल
चम्पावत। जिले के पाटी ब्लॉक में सोमवार रात करीब आठ बजे मैरोली से पाटी की ओर जा रही आल्टो कार पूनाकोट के समीप अनियंत्रित होकर 30 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार के खाई में गिरने से तीन लोग घायल हो गए। एक्सीडेंट के वक्त कार में चालक उमेश गहतोड़ी सहित उनकी पत्नी व पुत्र भी मौजूद थे। तीनों का उपचार चम्पावत में चल रहा है। सूचना के मुताबिक कार में सवार तीनों लोग खतरे से बाहर हैं।
गातव्य हो कि, पाटी ब्लॉक में सड़क हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इससे कुछ ही दिन पहले चखड़िया के समीप बोलेरो वाहन के खाई में गिरने से दो वर्षीय बच्ची सिमरन की मौके पर ही मौत हो गई और चालक सहित सवार घायल हो गए। कूँण गाँव के पास पिकअप वाहन पलटने से पिकअप चालक व सवार लोगों को हल्की चोटें आई। करीब दो सप्ताह पूर्व अमौली के समीप कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। क्षेत्र में लगातार हो रहे सड़क हादसे चिंता का सबब बने हुए हैं।