सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी। ऊधमसिंहनगर के ॠषित ने किया टाॅप
सीबीएसई के हाई स्कूल का रिजल्ट जारी हो गया है। उधम सिंह नगर के ऋषित अग्रवाल ने 498 नंबर लाकर उत्तराखंड टॉप किया है। दूसरे स्थान पर 4 छात्र छात्राएं रही, जिनमें से उधम सिंह नगर की हर्षी सिंह, नैनीताल के आर्यन भट्ट और रितिका तथा देहरादून की आस्था कंडवाल रही। तीसरे नंबर पर 6 स्टूडेंट ने बाजी मारी, जिसमें उधम सिंह नगर के शिवांग सक्सेना, प्रिया सिंह, आरुषि बत्रा तथा प्रतिष्ठा पांडे सहित हरिद्वार के हर्षवर्धन गुप्ता और नैनीताल के काव्य उपाध्याय संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर रहे।
देहरादून रीजन का परिणाम 89.72 रहा। रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट http://cbseresults.nic.in पर देखा जा सकता है। वर्ष 2020 की परीक्षा के लिए देहरादून रीजन से कुल 80167 स्टूडेंट परीक्षा में बैठे थे। जबकि पंजीकृत 80168 हुए थे। गौरतलब है कि देहरादून रीजन में उत्तराखंड के 13 जिले तो आते ही हैं, उत्तर प्रदेश के 8 जिले भी इस रीजन में शामिल हैं। इस रीजन के अंतर्गत कुल 1095 स्कूल पंजीकृत हैं, जिनमें से 111 सरकारी केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय आते हैं तथा 984 निजी स्कूल संचालित हैं। गौरतलब है कि सोमवार को भी सीबीएससी का 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था। दून रीजन से इस बार की बोर्ड परीक्षा में 80168 स्टूडेंट पंजीकृत हुए थे।