उत्तरकाशी
रिपोर्ट/नीरज उत्तराखंडी
मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने आज आपदाग्रस्त क्षेत्र निराकोट गांव का स्थलीय निरीक्षण किया l मुख्य विकास अधिकारी ने प्रभावित ग्रामीण परिवारों की समस्या सुनी व हर सम्भव मदद का भरोसा दिया l
उधर उप जिलाधिकारी डुंडा आकाश जोशी द्वारा अवगत कराया गया कि उप तहसील धौन्तरी के अंतर्गत ग्राम सिरी में रविवार को आयी प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति के संबंध में ग्राम वासियों की उपस्थिति में स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसमें क्षतिग्रस्त निजी व सार्वजनिक परिसंपत्तियों की जांच की गई।
इस दौरान स्थलीय निरीक्षण में ब्लाक प्रमुख डुंडा शैलेंद्र कोहली, ग्राम प्रधान सिरी जितम सिंह रावत व क्षेत्र पंचायत सदस्य व खण्ड विकास अधिकारी स्थलीय निरीक्षण में मौजूद रहे। उप जिलाधिकारी ने कहा रात्रि को ग्राम सिरी के जंगल में दुगडा नामे तोक में बादल फटने से ग्राम सिरी के निकट स्थित दोनों गदेरों में भारी मात्रा में पानी एंव मलबा आने से गदेरों पर बनी आरसीसी पुलिया व ग्राम के संपर्क मार्गों, पेयजल लाइनों, सिंचाई गूल, गौशालाओं, एंव घराटों के संपर्क मार्ग को क्षति पहुंची है l
गदेरों के दोनों और कृषि भूमि, खेतों की सुरक्षा दीवाल को भी क्षति पहुंची है l प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त सार्वजनिक परिसंपत्तियों की मरम्मत/ पुनर्निर्माण हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने को लेकर निर्देशित किया गया है l
कृषि भूमि को हुई क्षति का विवरण राजस्व अभिलेखों के आधार पर तैयार कर प्राकृतिक आपदा के मानकों के अनुसार प्रभावित काश्तकारों को अनुमन्य प्रतिकर/ कृषि सब्सिडी का भुगतान सुनिश्चित करने हेतु नायब तहसीलदार धौन्त्री, क्षेत्रीय राजस्व कर्मियों को निर्देशित किया गया है l प्राकृतिक आपदा के कारण ग्राम सिरी/धौन्त्री में किसी आवासीय भवन को कोई क्षति नहीं पहुंची है l तथा जानमाल की कोई हानि नहीं हुई है l
वहीं उप जिलाधिकारी भटवाड़ी देवेन्द्र नेगी ने सिरोर व मानपुर गांव का स्थलीय निरीक्षण किया l रविवार को आयी प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त निजी व सार्वजनिक परिसम्पत्तियां की जांच की गयी व ग्रामीणों की समस्याएं सुनी l तथा हर सम्भव समस्या के निस्तारण करने का आश्वासन दिया।