इंद्रजीत असवाल /पौड़ी गढ़वाल
सतपुली ।
नगर पंचायत सतपुली के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय सतपुली में आज से नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की गई । कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्षा अंजना वर्मा द्वारा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने की शपथ दिलायी गयी । उसके पश्चात महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नमामि गंगे स्वच्छता एवं निर्मल गंगा के तहत स्वच्छता जागरूकता रैली नगर में निकाली गयी । रैली को नगर पंचायत अध्यक्षा अंजना वर्मा व थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल द्वारा हरी झंडी देकर नगर में रवाना किया गया । रैली के दौरान छात्र छात्राओं ने गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए नारे लगाए और ग्रामीणों को जागरूक किया ।
वही कार्यक्रम में थानाध्यक्ष संतोष पेट्रोल द्वारा छात्र छात्राओं को साइबर अपराध से बचने की जानकारी दी गयी ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजय कुमार ने बताया के आज से महाविद्यालय में नमामि गंगे पखवाड़े की शुरुआत की गई है जो कि सात दिनों तक चलेगा जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकला,भाषण, स्लोगन प्रतियोगिता सहित गंगा रन, नुक्कड़ नाटक व निर्मल गंगा अभियान के तहत नयार नदी पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और चौपाल का आयोजन किया जायेगा।