देहरादून:
उच्च न्यायालय के हाल ही में दिए गए निर्देशों के क्रम में सीएम तीरथ सिंह रावत ने आज प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई हैं।
कोविड महामारी की तीसरी लहर और चारधाम यात्रा पर उच्च न्यायालय के हाल ही में दिए गए निर्देशों के क्रम में यह बैठक बुलाई गई है।
सीएम तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की बैठक समपर्ण होंगी ।
माना जा रहा हैं कि आज मंत्रिमंडल की बैठक में चारधाम यात्रा की तैयारियों पर चर्चा होगी और महत्वपूर्ण निर्णय लिए जायेंगे।
दरअसल,राज्य सरकार एक जुलाई से चरणबद्ध ढंग से यात्रा शुरू करने का निर्णय ले चुकी है। 11 जुलाई से राज्य के लोगों के लिए यात्रा खोलने की तैयारी शुरू कर दी हैं ।
इसी को लेकर गुरुवार को एक जनहित याचिका पर उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को यात्रा टालने या यात्रा तिथि को आगे बढ़ाने के आदेश दिए है।
उच्च न्यायालय ने कोविड महामारी की तीसरी लहर के दृष्टिगत राज्य सरकार की तैयारियों पर भी सवाल उठाए हैं।
मंत्रिमंडल की बैठक में अन्य कई महत्वपूर्ण निर्णय पर भी फैसले लिए जा सकते हैं ।