आज दिनांक 12 दिसंबर 2024 को परेड ग्राउंड देहरादून में वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस तथा आरोग्य एक्सपो 2024 का उद्घाटन उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी तथा केंद्र में आयुष राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री प्रताप राव जाधव जी द्वारा किया गया।
इस एक्सपो में आयुर्वेद जगत की नामी कंपनियों द्वारा अपने स्टाल लगाए गए हैं। इसी क्रम में आयुष विभाग तथा भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड द्वारा भी स्टॉल लगाया गया है। भारतीय चिकित्सा प्रसाद उत्तराखंड द्वारा भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में सभी पंजीकृत आयुर्वेदिक, यूनानी, सिद्धा और सोवा रिग्पा चिकित्सकों का एबीडीएम और एच पी आर में पंजीकरण हेतु स्टॉल भी लगाया गया है। एबीडीएम और एच पी आर में पंजीकरण हेतु परेड का ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन काउंटर के समीप बनाए गए स्टॉल तथा एक्सपो में लगाए गए भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के स्टाल में संपर्क किया जा सकता है।
एबीडीएम और एच पी आर में रजिस्ट्रेशन के लिए पंजीकृत चिकित्सकों को आधार कार्ड, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और अपनी डिग्री लाना अनिवार्य है अथवा इन सभी प्रपत्रों की सॉफ्ट कॉपी मोबाइल पर भी ला सकते हैं। सरकारी नौकरी में कार्यरत चिकित्सकों को अपनी पे स्लिप भी साथ लाना है। जो भी चिकित्सक एबीडीएम और एच पी आर में पंजीकरण कराएगा उन्हें इसके पांच क्रेडिट पॉइंट प्राप्त होंगे जो कि उन्हें पंजीकरण के नवीनीकरण में उपयोगी होंगे ।
भारतीय चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉ जे एन नौटियाल तथा रजिस्ट्रार श्रीमती नर्वदा गुसाईं द्वारा सभी पंजीकृत चिकित्सकों से अपील की है कि जिन भी चिकित्सकों का अभी तक एबीडीएम और एच पी आर में पंजीकरण नहीं कराया है वे परेड ग्राउंड में आयोजित वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस और आयुर्वेद एक्सपो में भारतीय चिकित्सा परिषद और भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग के स्टालों पर संपर्क कर सकते हैं तथा अपना पंजीकरण एबीडीएम और एच पी आर में करवा सकते हैं। पंजीकरण करवाने के उपरांत चिकित्सकों को उसी समय एक प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस के पहले दिन एबीडीएम और एच पी आर में 50 से अधिक पंजीकरण किए गए। इस कार्यक्रम का आयोजन 15 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। एबीडीएम और एच पी आर में पंजीकरण निशुल्क है।