धरने के 52वे दिन संविदा एवं बेरोजगार स्टॉफ नर्सेज महासंघ द्वारा एकता विहार देहरादून में अपना शासनादेश के लिए धरना जारी रहा ।
धरना स्थल पर सभी संविदा एवं बेरोजगार नर्सेज महासंघ उत्तराखंड द्वारा माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर धरना स्थल पर केक काटकर माननीय मुख्यमंत्री जी को शुभकामनाएं प्रेषित की ।उसके पश्चात एकता विहार की बस्ती से गरीब बच्चों को सैकड़ों की संख्या में भोजन कराया गया आज की भोजन व्यवस्था हरिद्वार से नर्सिंग अधिकारी पायल चौहान की ओर से की गई।
जिसमें उन्होंने पूड़ी छोले रायता से माननीय मुख्यमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर सभी को भोजन कराया गया। संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीकृष्ण बिजलवान ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को जन्मदिन की बहुत ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि हमें लगातार 52 दिन से धरना पर बैठे हैं आपसे आग्रह है कि हमारा शासनादेश जल्द से जल्द प्रकाशित करें ताकि हम अपने अपने कार्यस्थल पर जाएं।
हम सभी नर्सेज सरकार से आप के माध्यम से विनम्र निवेदन करते है कि आप हमारी मांग जल्दी से जल्दी पूरी करे ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सकें और पुरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था सुचारु हो सके। आज धरने पर संघ के अध्यक्ष हरिकृष्ण ,सचिव गोविंद सिंह रावत ,रवि रावत, हिमांशु रावत ,शैलेश राणा, पुष्कर सिंह जीना पिंकी राणा, प्रतिमा योगिता अनीता, मनवीर रावत, हरिओम ,खड़क सिंह ,विकास पुंडीर, प्रवीन रावत, संजय नौटियाल आदि लोग सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे