मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा , कोरोना की दूसरी लहर की कल्पना भी नही की गई थी लेकिन मेने स्वयं नजदीक से इसको देखा है।
कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि,मुख्यमंत्री आवास भी कोविड के लिए तैयार कर रहा हूँ, तीसरी लहर के लिए आवास भी काम आएगा।
दरअसल, मुख्यमंत्री आवास लंबे समय से खाली पड़ा है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास को खाली करने के बाद से ही इस आवास पर तीरथ सिंह रावत नहीं गए हैं तो खाली पड़े मुख्यमंत्री आवास को अब कोविड केयर सेंटर के रूप में स्थापित किया जाएगा।
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि ,कोविड के बुरे दौर को मैने संभाला हैं। कोविड हॉस्पिटल की संख्या बढ़ी है।
मुख्यमंत्री ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए बोला कि,कांग्रेस का काम धरना प्रदर्शन है, जनता ने उन्हें नकारा है। कांग्रेस बताए उन्होंने कोविड में क्या किया।
साथ ही उन्होंने दिल्ली सरकार पर टिप्पणी करते हुए बोला कि,दिल्ली सरकार ने भी हाथ खड़े कर दिए थे, फिर गृह मंत्री अमित शाह ने मोर्चा संभाला।