इंद्रजीत असवाल
लैंसडाउन :
लैंसडाउन कोतवाली में कमन्यूटी बास्केट के तहत एकत्रित खाद्य सामग्री को पुलिस क्षेत्र में ही नही राजस्व क्षेत्र में भी जरूरतमंदों को दिया जा रहा है।
मिशन हौसला के तहत हर थाने में जरूरतमंदों को घर में पहुंचकर मदद दी जा रही है।कोतवाली लैंसडाउन के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर खुद कमान संभाले हुए हैं ।अपने थाना क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि राजस्व क्षेत्र में भी जरूरतमंदों को पैदल चलकर घर पर खाद्य सामग्री पहुंच रही है।
कोतवाली लैंसडाउन के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर ने कहा कि, कोतवाली क्षेत्र में ही नहीं अपितु राजस्व क्षेत्र में भी यदि कोई जरूरत मंद हो तो बेझिझक हमसे संपर्क करें हम आप तक जरूरी मदद पहुचायेंगे।
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर को ग्राम फतेहपुर के प्रधान पति मोहम्मद मोबीन द्वारा बताया गया कि, उनकी ग्राम सभा में कुछ लोग अत्यंत निर्धन है तथा वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन होने के कारण रोजगार बंद है, जिस कारण कुछ लोग भुखमरी की कगार पर है।
इस पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल महोदय की पहल पर चलाए जा रहे कम्युनिटी बास्केट के मिशन हौसला के अंतर्गत ग्राम फतेहपुर थाना लैंसडाउन थाने से से दूरी करीब 25 किलोमीटर जा कर निम्नलिखित जरूरतमंद को कम्युनिटी बास्केट से निम्नलिखित राशन वितरित किया गया। सभी के द्वारा पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
1- श्री श्याम सिंह पुत्र श्री पिल्ली राम निवासी फतेहपुर थाना लैंसडौन जनपद पौड़ी गढ़वाल (उम्र 70 वर्ष अकेले रहते हैं बच्चे नहीं है)
2- श्रीमती शाकंभरी देवी पत्नी स्वर्गीय आनंद सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 65 वर्ष विधवा है बच्चे नहीं है अकेले रहती है
3- श्रीमती सुशीला देवी पत्नी स्वर्गीय पूरन लाल निवासी उपरोक्त उम्र 53 वर्ष विधवा है दो छोटे बच्चे हैं आजकल कोई रोजगार नहीं है
4-श्रीमती संतोषी देवी पत्नी स्वर्गीय हरीश चंद निवासी उपरोक्त विधवा है दो छोटे बच्चे हैं इस समय रोजगार नहीं है
5- श्रीमती लक्ष्मी देवी पत्नी स्वर्गीय चंद्रमणि निवासी उपरोक्त विधवा है अकेले रहती है उम्र 62 वर्ष
6- श्रीमती सूरी देवी पत्नी स्वर्गीय शिव सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 68 वर्ष अकेली रहती है कमाई का कोई साधन नहीं है
7- श्रीमती मंगली देवी पत्नी स्वर्गीय शेखर चंद निवासी उपरोक्त उम्र 50 वर्ष विधवा है अकेली रहती है आजकल कमाई का कोई साधन नहीं है
8- शाहिदा बेगम पत्नी स्वर्गीय नूर मोहम्मद निवासी उपरोक्त विधवा है आजकल कोई रोजगार नहीं है
9- श्रीमती कमली देवी पत्नी स्वर्गीय पूर्ण सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 63 वर्ष विधवा है घर में कोई कमाने वाला नहीं है
10- हसीना बेगम पत्नी स्वर्गीय अब्दुल गनी निवासी उपरोक्त (उम्र 53 वर्ष विधवा है अकेले रहती है कमाई का कोई साधन नहीं है)
11-श्री दीपक सिंह पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र सिंह निवासी उपरोक्त (उम्र 50 वर्ष विकलांग है चाय की दुकान करते थे आज कल बंद है) 12-श्री वीरेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय मोहन सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 67 वर्ष (अकेले मंदिर में रहते थे आजकल मंदिर बंद है)
13-श्री मनीष पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी उपरोक्त (अपनी ताई के साथ रहता है विकलांग है ताई के पास आजकल कमाई का साधन नहीं है)
14- प्रेम सिंह पुत्र स्वर्गीय नाथीराम निवासी उपरोक्त उम्र 45 वर्ष (अकेला रहता है कोई रोजगार नहीं है)
15- धीरज सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 53 वर्ष (कोई रोजगार नहीं है आजकल 16-श्रीमती उषा देवी पत्नी टीकम सिंह निवासी कुली मोहल्ला लैंसडौन (पति मजदूरी करता है आजकल मजदूरी नहीं मिल रही है )
17-श्रीमती सावित्री देवी पत्नी स्वर्गीय मुन्नालाल उम्र 55 वर्ष निवासी टोल टैक्स के पास डेरियाखाल लैंसडाउन (लड़का मजदूरी करता है आजकल मजदूरी न मिलने के कारण बेरोजगार है)
उपरोक्त सभी को एक-एक पैकेट राशन दिया गया। जिसमें 5 किलो आटा, 5 किलो चावल,1 किलो चीनी, 1 किलो दाल, 1 किलो नमक, आधा लीटर तेल, चाय पत्ती तथा मसाले बिस्कुट मैगी इत्यादि है।
इसके अलावा सभी को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा 2 गज की दूरी बनाए रखने हेतु जागरूक किया गया तथा किसी भी समस्या के लिए 112 कंट्रोल रूम पर सूचना देने हेतु प्रेरित किया गया।