नैनीताल के मुख्य बाजार में आम लोगों को हुआ भवन से खतरा
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखण्ड के नैनीताल में तेज बरसात के कारण एक भवन भरभराकर नीचे बनी दुकान में गिर गया। तड़के सवेरे हुए हादसे में किसी व्यक्ति को तो कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन मकान की हालत से बाजार में आ जा रहे लोगों को जान का खतरा बन गया है। मल्लिताल के बड़ा बाजार में रामलीला स्टेज के सामने बनी बड़ी बिल्डिंग, किसी हादसे को दावत दे रही है। पिछले 100 वर्ष से अधिक पुरानी इस बिल्डिंग के कई कब्जेदारों ने मालिकाना हक खरीद लिया है। मुख्य बाजार की आम सड़क के ठीक ऊपर जर्जर हालत में बने इस भवन के गिरने का खतरा हर समय बना हुआ है।
प्रशासन द्वारा लंबे समय पहले खतरनाक घोषित करने के बावजूद इस मकान के अलग-अलग स्वामियों ने इसकी सुध नहीं ली है। बिल्डिंग में प्रताप रेस्टोरेंट स्वामी राम सिंह चम्याल और तिलोक सिंह, भवन स्वामी गोविंद कन्नौजिया और सिद्धार्थ अग्रवाल ने भवन को बनाने की जहमत नहीं उठाई। अब इससे आम लोगों को जान का खतरा बन गया है। बताया गया कि, सवेरे पांच बजे जर्जर भवन की पहली और दूसरी मंजिल का एक हिस्सा भरभराकर रेस्टोरेंट में आ गिरा। घटना के कुछ देर बाद पहुंचे रेस्टोरेंट स्वामी ने बताया कि, उन्होंने कुछ दिन पहले ही दुकान का सौन्दर्यकरण किया था। उन्होंने सवेरे जब देखा तो 150 से 200 लाख रुपये का नुकसान हुआ था। उन्होंने बताया कि, इसमें नगर पालिका से खतरे के नोटिस आते हैं। लेकिन कुछ होता नहीं है।