पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ पुलिस ने कांग्रेस नेता दीपक लुंठी सहित 6 लोगों पर पुलिस कर्मी से मारपीट व वर्दी फाड़ने का आरोप लगाए हैं। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप भी हैं।
पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। इधर कांग्रेस के पीसीसी सदस्य लुंठी ने सभी आरोप खारिज कर पुलिस कार्रवाई को गलत बताया है। कहा पुलिस कर्मी ने मानसिक तौर पर विक्षिप्त के साथ मारपीट की। घटना का विरोध करने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने कहा है कि रविवार शाम कांग्रेस के पीसीसी सदस्य दीपक लुंठी, राहुल लुंठी, अजय लुंठी, पंकज लुंठी, कुक्कू लुंठी, मन्नू ठकुराठी सिल्थाम चौराहे में अनावश्यक घूम रहे थे। जिस पर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों ने उनसे बेवजह घूमने का का कारण पूछा, लेकिन सभी ने पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी। आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने उग्र होकर ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल प्रवीण राय के साथ मारपीट कर उनकी वर्दी फाड़ दी। घटना को अंजाम देकर सभी लोग वहां से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 186,188,147, 269, 332, 353, 504, 506 व 51 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। सीओ आरएस रौतेला ने कहा उनकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश जी जा रही है। आरोपी शीघ्र पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
लॉकडाउन के बाद भी आरोपी फरार
पिथौरागढ़। कोतवाल ओपी शर्मा ने बताया कि सभी आरोपी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस की मारपीट का विरोध किया तो हमें ही आरोपी बना दिया
पिथौरागढ़। कांग्रेस नेता दीपक लुंठी ने पुलिस के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने बताया कि सिल्थाम चौकी में तैनात एक पुलिस कर्मी बेवजह लोगों को परेशान करता है। उसने पिछले दिनों एक मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति को पीट दिया था। उन्होंने रविवार को उस पुलिस कर्मी से घटना का विरोध करते हुए संबंधित व्यक्ति को पीटने का कारण पूछा। जिस पर वह पुलिस कर्मी उनसे भिड़ गया और मारपीट पर उतारू हो गया। जिसके बाद वह वहां से चले गए। कहा पुलिस वर्दी की आड़ में सब खेल रच रही है।
“आरोपियों ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की है। आरोपी अधिक समय तक छिप नहीं सकते। उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।”
आरएस रौतेला, सीओ, पिथौरागढ़