स्थान- दिनेशपुर
रिपोर्टर- विशाल सक्सेना
वर्तमान समय मे बढ़ती महंगाई , बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस के लोगों ने नगर में केंद्र सरकार के पुतले के साथ पदयात्रा निकालकर जोरदार नारेबाजी कर आक्रोश व्याप्त किया । इस दौरान नगर के मुख्य चौराहे पर केंद्र सरकार के पुतले को आग के हवाले किया ।
क्षेत्र के तमाम कांग्रेसी नगर कांग्रेस कार्यलय में एकत्र हुए । उन्होंने वर्तमान समय मे पेट्रोल , डीज़ल , घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों और लगातार बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ केंद्र सरकार के पुतले के साथ नगर में पद यात्रा निकालकर जमकर नारेबाजी की । तो नगर के मुख्य चौराहे पर पहुंचकर उन्होंने केंद्र सरकार के पुतले को आग के हवाले किया
कांग्रेस महिला प्रदेश उपाध्यक्ष ममता हालदार ने भी जमकर आरोप लगाया बीजेपी सरकार के ऊपर की जो चुनाव से पहले बीजेपी सरकार ने वादा किया था आम जनता से और दवा लेने सरकार पुलिस ने लोगों को बेवकूफ बना रहे कि प्रतिदिन पेट्रोल डीजल रसोई गैस और खाने-पीने की हर चीज मिले हो रही है जिसका हम विरोध करते हैं और आने वाले समय में इसका जवाब आम जनता डबल इंजन सरकार को देंगे ।