विजेंद्र राणा
कोरोना वायरस जिस प्रकार पूरे विश्व में महामारी का रूप ले चुकी है, वही आम जनता की रोजमर्रा की जरूरतें कम न हो आम जनता की आर्थिक स्थिति ठीक रहे। अब एक नयी पहल देवाल विकासखंड के ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू ने भी कोरोना को देखते हुए क्षेत्र पंचायत निधि से 2 लाख देने की बात कही है।
विश्वभर के देशों में आतंक मचाने वाले कोरोना वायरस के भारतीय प्रदेशो में दस्तक के बाद से ही देश भर में संक्रमित लोगो की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पूरे देश मे लॉकडाउन है और सरकार लगातार इस महामारी इस आपदा से निपटने के उपाय खोज रही है।
सरकार ने जहां एक ओर आम जनमानस से अपने घरों से बाहर न निकलने की अपील की है, वहीं देशभर में सांसद विधायक अपनी निधियों का इस्तेमाल कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए कर रहे हैं
उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस के 5 मरीजो की पुष्टि के बाद संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है आवश्यक वस्तुओं के अलावा अनावश्यक सड़क पर घूमने पर पाबंदी लग चुकी है इससे बचाव और रोकथाम के लिए उत्तराखंड के जनप्रतिनिधि भी आगे आकर अपनी निधियां स्वास्थ्य महकमे को देकर इस वायरस से लड़ने के लिए संसाधन जुटा रहे हैं।
ऐसे में चमोली जिले के तीनों विधायकों द्वारा 15 -15 लाख की धनराशि मुख्यचिकित्साधिकारी चमोली को अवमुक्त करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखा जा चुका है। वहीं देवाल के ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने मुख्य विकास अधिकारी चमोली को पत्र लिखकर क्षेत्र पंचायत निधि से 2 लाख रुपये की धनराशि निर्गत करने की बात कही है। ताकि इस अवमुक्त धनराशि से देवाल क्षेत्र में कोरोना वायरस के रोकथाम और बचाव हेतु आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जा सके।