उत्तराखंड में उत्तरकाशी और रुड़की से एक-एक नए मरीजों का सैंपल भी कोरोना पॉजिटिव आया है। उत्तरकाशी का युवक दिल्ली से 16 तारीख को पहुंचा था।
कोरोनावायरस के लक्षण दिखाई देने पर उसे तत्काल आइसोलेट कर दिया गया था और सैंपल लेकर जब जांच के लिए भेजा तो वह पॉजिटिव पाया गया।
एम्स से इस युवक की रिपोर्ट देर रात आई है। इसके अलावा रुड़की में भी एक और व्यक्ति कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है।
यह युवक पिछले दिनों मुंबई से रुड़की आया था। उत्तराखंड में अभी तक की जानकारी के अनुसार कुल संक्रमितों की संख्या 113 हो गई है। हालांकि यह राहत की बात है कि अभी तक 52 मरीज ठीक भी हो चुके हैं रिकवरी रेट 50% होने से कोरोनावायरस से इतना भी घबराने की बात नहीं है। बस सोशल डिस्टेंस ही सबसे कारगर तरीका है।
कल रात टिहरी जिले के जिस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी,उसे श्रीनगर बेस अस्पताल में सैंपल लिए जाने के चलते आईसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक पौड़ी जिले में ही अकाउंट किया गया है।
इस तरह से अभी तक कुल मरीजों की संख्या 113 हो गई है।