अपराध : चिकित्सक से नकाबपोश बदमाश, बैग लेकर हुए फरार।

स्थान, बाजपुर

रिपोर्ट मोo अलीम

कोतवाली के पास चिकित्सक से युवक बैग छीनकर हुए फरार पुलिस प्रशासन कितना भी दावा करे परन्तु बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि कोतवाली के पीछे मात्र 200 मीटर से भी कम दूरी पर चिकित्सक से बैग छीनकर नकाबपोश मोटरसाइकिल पर सवार युवक फरार हो गए।

कोतवाली बाजपुर के सामने निजी क्लीनिक चला रहे 65 वर्षीय चिकित्सक डॉक्टर राकेश भटनागर 8,30 बजे रात्री कलीनिक बन्द कर घर की और जा रहे थे घर जोकि कोतवाली के समीप ही है घर के पास ही दो नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उनके हाथ से बैग छीन लिया और फरार हो गए।

चिकित्सक द्बारा शोर मचाते हुए उनका पीछा भी किया गया परन्तु पैदल होने के कारण वह पकड़ न सके। डॉक्टर भटनागर का कहना है कि कुछ दूरी पर पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति भी खड़ा था उससे भी मदद की गुहार लगाई परन्तु उसने भी वाहन ना होने का बहाना बनाकर असमर्थता व्यक्त की

पूरी घटना की लिखित सूचना कोतवाली बाजपुर में दे दी गई है। कोतवाल बाजपुर मनोज रतूडी का कहना है कि CCTV फुटेज देखी जा रही हैं ,शीघ्र ही दोषी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts