कोरोना से पूरा प्रदेश बेहाल हो चुका है | लेकिन कालाबाज़ारी करकर अपनी जेब भरने वालो को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता |
एक बड़ा मामला सामने आया है | उत्तराखण्ड में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की नकली फैक्ट्री धड़ल्ले से चलायी जा रही थी |
जहां पूरे देश में इस इंजेक्शन की किल्लत देखने को मिल रही है, वही इस इंजेक्शन की कालाबाजारी भी जमकर हो रही थी।
उत्तराखंड में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने तीन स्थानो हरिद्वार, रुड़की और कोटद्वार में बड़ी छापेमारी की है। जिसमें रेमडेसिवीर इंजेक्शन की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना पौड़ी क्षेत्र के कोटद्वार की है जहां रेमडेसिवीर इंजेक्शन बनाने वाली नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़ दिल्ली क्राइम ब्रांच ने किया है।
दिल्ली क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, उत्तराखंड के कोटद्वार में नकली इंजेक्शन बनाने वाली फैक्ट्री चल रही है।
बड़ी बात यह भी है कि, उत्तराखंड पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना नहीं मिल पाई। सूत्र बताते हैं कि, मुखबिर ने दिल्ली क्राइम ब्रांच को सूचना देकर छापेमारी करवाई है।
छापेमारी के बाद पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। यह पूरी कार्रवाई दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने की है।
दिल्ली क्राइम ब्रांच की छापेमारी के बाद पौड़ी पुलिस की भी नींद उड़ी हुई है। दिल्ली क्राइम ब्रांच डीसीपी मोनिका भारद्वाज की टीम ने जानकारी मिलने के बाद कोटद्वार की एक फैक्ट्री में छापा मारकर यहां से नकली इंजेक्शन, पैकिंग डिब्बे और मशीन बरामद की है। जिसके बाद अब पुलिस टीम यह पता लगा रही है कि इस गैंग में और कितने लोग शामिल हैं और इनके तार कहाँ तक जुड़े हुए है।