देहरादून। शुक्रवार को मांडूवाला स्थित देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के परिसर में एकदिवसीय फ़ैकल्टी इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय से जुड़ने वाले नए शिक्षकों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संजय बंसल, उपकुलाधिपति श्री अमन बंसल, कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रीति कोठियाल एवं उपकुलपति प्रो. (डॉ.) आरके त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर की।
इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संजय बंसल ने नए शिक्षकों का स्वागत किया एवं उन्हें आगामी दौर में शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में गुणवत्ता बढ़ाने हेतु टिप्स दी।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के उपकुलाधिपति श्री अमन बंसल ने सभी नए शिक्षकों को विश्वविद्यालय के साथ जुड़ने पर बधाई दी एवं शिक्षा में कौशल निर्माण करने की कला पर चर्चा की।
कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रीति कोठियाल ने शिक्षा की नितियों एवं कौशल के संबंध में प्रकाश डाला।
उपकुलपति प्रो. (डॉ.) आरके त्रिपाठी ने शिक्षकों को शिक्षण में नियमितता के बारे में बताया एवं शुभकामनाएँ दी।
इस मौक़े पर देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के डीन अकादमिक डॉ.एकता उपाध्याय, डीन रीसर्च प्रो. (डॉ.) विशाल गुप्ता, डीन इनोवेशन प्रो. (डॉ.) संदीप शर्मा एवं अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।