उत्तराखंड की दिव्या शिखा को मिला ‘‘युवा वायोटेक्नॉलोजिस्ट सम्मान’’
पंजीकृत संस्था एयरोसोल एअर क्वालिटी एंड क्लाइमेट चेंज रिसर्च सोसायटी की संयुक्त सचिव दिव्या शिखा को ‘‘युवा वायोटेक्नॉलोजिस्ट सम्मान’’ मिला है। उत्तराखण्ड में वायु की गुणवत्ता और उसके प्रभाव, जलवायु परिवर्तन आदि पर शोध और जागरूकता अभियान चलाने वाली पंजीकृत संस्था ‘‘एयरोसोल एअर क्वालिटी एण्ड क्लाइमेट चेंज रिसर्च’’ की संयुक्त सचिव श्रीमती दिव्या शिखा गौतम को यंग वायोटेक्नॉलोजिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
श्रीमती गौतम को यह सम्मान पर्यावरण और समाज (आईसीईएस 2020) पर अन्तर्राष्ट्रीय वेव कान्फ्रेंस में एशियन वायोलोजिकल रिसर्च फाउंडेशन प्रयागराज द्वारा संयुक्त रूप से ग्लोकल एनवायरमेंट एंड सोशल एसोसिएशन नई दिल्ली, महर्षि मारकंडेश्वर विश्विद्यालय अम्बाला, गर्वमेन्ट के आरजी कॉलेज ग्वालियर, केजे सोमैयों कॉलेज अहमदनगर, नेसा दिल्ली द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय वेव कान्फ्रेंस में यह सम्मान दिया गया।
यह अवार्ड देश-प्रदेश और विश्व भर के वैज्ञानिकों, शोध छात्रों की उपस्थिति में प्रोफेसर मधु कृष्णा, चांसलर और रेक्टर यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी फॉर ग्लोबल पीस यूएसए, प्रो हर्ष प्रताप सिंह सदस्य यूपीएससी प्रयागराज और कॉन्फ्रेंस डायरेक्टर डॉ एके वर्मा द्वारा यह सम्मान वेब कांफ्रेस के जरिये घोषित किया गया। श्रीमती गौतम ने बताया कि, उत्तराखण्ड में महिलाओं के स्वास्थ्य पर शोध कर रहे हैं और भविष्य में जागरूक अभियान चलाये जायेंगे।