उत्तराखंड में कोरोनावायरस लॉक डाउन को लेकर सरकारी मशीनरी कितनी चुस्त-दुरुस्त और सक्रिय है, इसका अंदाजा लगाने के लिए आज हम आपको एक उदाहरण दे रहे हैं। देहरादून के जिलाधिकारी कार्यालय के इस पत्र से ऐसा लगता है पीना तो इस कार्यालय को अपने गलत आदेशों को सुधारने की न तो इच्छा शक्ति रह गयी है और ना ही सामर्थ्य।
आज देहरादून के जिलाधिकारी ने एक आदेश जारी किया, जिसके अनुसार सप्ताह में दुकानों को खोलने और बंद रखने से संबंधित आदेश जारी किया।
इसमें एक सूची दी गई की कौन सी दुकानें सोमवार,बुधवार और शुक्रवार को खुलेंगे और कौन सी मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को खुलेंगी।
संशोधित आदेश मे गलती ( किन दिनो खुलेंगी ऑटोमोबाइल दुकाने)
पहले आदेश में कुछ गलतियां थी तो डीएम ने इन्हें सही करके दूसरा आदेश जारी किया, लेकिन दूसरे संशोधित आदेश में भी बिना पढ़े हस्ताक्षर कर दिए।
इस आदेश में भी ऑटो मोबाइल स्टोर, सर्विस स्टेशन वर्कशॉप और स्पेयर पार्ट्स और कार एसेसरीज स्टोर की दुकाने के खोले जाने की बात सोमवा, बुधवार और शुक्रवार वाले कॉलम में भी खुली रखे जाने की बात है और फिर मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार वाले कॉलम में भी इनका खोला जाना दर्ज है।
पहले के आदेश मे भी गलती
इस आदेश से यही प्रतीत होता है कि यह दुकानें पूरे सप्ताह 6 दिन ली खुले रहेंगी।
जबकि यह दुकाने हफ्ते में सिर्फ 3 दिन ही खुल हैं।
बड़ा सवाल यह है कि यह आदेश कई बाबुओं और अधिकारियों सहित कंप्यूटर के टाइपिस्ट से भी होकर गुजरा होगा और फिर जिला अधिकारी ने इस पर साइन कर दिए।
क्या इन सब में बिना देखे आगे बढा दिया और डीएम ने भी बिना पढ़े ही साइन कर दिए !
जब पर्वतजन ने इस आदेश को सुधारने के संबंध में जिलाधिकारी देहरादून को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
लगातार दो तीन बार फोन करने पर भी ना तो उन्होंने फोन उठाया और ना उनका कोई रिप्लाई आया।
इसके बाद पर्वतजन ने जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय में फोन किया लेकिन उन्होंने भी इस आदेश के संबंध में आपदा कार्यालय में बात करने के लिए कह दिया।
इसके बाद पर्वतजन ने देहरादून के आपदा कार्यालय में फोन करके इस आदेश की स्थिति जाननी चाही तो इस पर आपदा प्रबंधन कार्यालय का भी यही कहना था कि इस संबंध में अब जो भी होगा कल ही होगा।
यदि नया आदेश भी टाइप होगा तो वह भी कल होगा। अहम सवाल यह है कि सोमवार को दुकानें खोली जाएंगी तो फिर जिन दुकानों का नाम दोनों कॉलम में दर्ज है वे अपनी दुकानें कब खुलेंगी !
जाहिर है कि सोमवार का आदेश देखकर वह दुकाने भी सोमवार को जरूर खुलेगी।
ऐसे में संभावना यह है कि डीएम देहरादून मंगल, बृहस्पति और शनिवार को इन दुकानों को बंद रखने से संबंधित आदेश अब कल ही जारी करेंगे।
इन सब चीजों से भले ही कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़े। लेकिन फर्क इस बात से पड़ता है कि उत्तराखंड के सर्वाधिक अग्रणी जिले देहरादून के जिला अधिकारी के द्वारा जारी आदेशों में यह गलती होती है और फिर इसे ठीक करने के लिए इस हाइटेक सिटी में कोई व्यवस्था नहीं है।
आज फेसबुक, व्हाट्सएप से लेकर तमाम अत्याधुनिक तकनीकी मौजूद हैं, जिससे जिला अधिकारी स्वयं भी इस आदेश को एक बार फिर से संशोधित करा सकते थे। लेकिन यह हमारे अधिकारियों की मानसिकता ही कहलाएगी कि वह सिर्फ 10 से 5 तक की ड्यूटी को ही अपनी ड्यूटी समझते हैं।
लिहाजा यही कारण है कि कोरोना महामारी जैसी बीमारी के प्रति भी सरकारी मशीनरी वांछित जवाबदेही प्रदर्शित नहीं कर पा रही है और जनता में अपना विश्वास खोती जा रही है।