सार्वजनिक परिवहन सेवा को लेकर DM रंजना राजगुरु ने दिए अहम निर्देश। जानिए किन बातों का रखना होगा ध्यान
रूद्रपुर। उत्तराखण्ड से दूसरे राज्यो के लिये 30 सितम्बर से प्रारम्भ हो रही बस सेवा को लेकर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में सार्वजनिक परिवहन के संचालन सम्बन्धि मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) के निर्धारण के सम्बन्ध में क्षेत्रीय प्रबन्धक परिवहन निगम रूद्रपुर, काशीपुर व काठगोदाम, एआरटीओ रूद्रपुर के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि बसों का संचालन करते समय कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुये बसों के संचालन से पूर्व बसों को अच्छी तरह से सैनेटाइज करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि, बसें जगह-जगह नही रूकेगी, निर्धारित स्टॉप पर ही रूकेगी। जनपद में निर्धारित स्थान रूद्रपुर बस स्टेंड, सूर्य चैक पोस्ट, काशीपुर व पुलभट्टा चैक पोस्ट पर यात्रियों की थर्मल स्केनिंग की व्यवस्था की जाये।
उन्होने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि, यात्रा प्रारम्भ करने से पहले व समाप्ति पर वाहन के प्रवेश द्वार, हैंडिल, रेलिंग, स्टेरिंग, गियर लीवर, सीट आदि को अच्छी तरह से सेनेटाइज किया जाय। अन्तरराज्यीय व अन्तरजनपदीय यात्रा के दौरान सभी के लिये मास्क या फेस कवर पहनना आवश्यक होगा।
उन्होने कहा कि, यात्रा के दौरान पान, तम्बाकू, गुटखा, शराब पर प्रतिबन्ध रहेगा। थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान यदि किसी यात्री में कोविड के लक्षण मिलते है तो वाहन चालक उसकी सूचना निकटतम थाने व स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क करना सुनिश्चित करें।