देहरादून एयरपोर्ट पर बम धमाके की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट टर्मिनल को तुरंत खाली करा लिया गया और वहां मौजूद सभी एयरपोर्ट कर्मियों, एयरलाइंस स्टाफ और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया। सुरक्षा एजेंसियों ने टर्मिनल को घेर लिया है और जांच जारी है।
एयरपोर्ट की ओर आने वाले यात्रियों और वाहनों को टोल बेरियर पर ही रोक दिया गया है। पहले भी विमानों में बम होने की धमकी मिली थी, लेकिन इस बार स्थिति गंभीर देखते हुए टर्मिनल को पूरी तरह खाली कराया गया। अब सुरक्षा एजेंसियां टर्मिनल की गहन जांच कर रही हैं।
एयरपोर्ट पर फिलहाल फ्लाइट संचालन और गतिविधियां पूरी तरह से बंद हैं। किसी को भी परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं है। सुरक्षा अलर्ट के बीच एयरपोर्ट के आस-पास भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।