दीपावली का बड़ा त्यौहार आने वाला है, इस पर्व को लोग बड़े धूमधाम से मनाते हैं।
लक्ष्मी पूजा, मिठाई के साथ ही ये पर्व पटाखों के लिए भी प्रचलित हैं। लोग तरह तरह के पटाखे जलाते हैं और कई लोग बेचते भी हैं।
पटाखें बेचने वालों के लिए संबन्धित विभाग द्वारा लाइसेंस जारी किया हैं जिसके बाद ही कोई पटाखों को बेच सकता हैं।
लेकिन कुछ विक्रेता बिना लाइसेंस के अवैध रूप से पटाखें बेचने का काम करते हैं।
ऐसे ही आज राजधानी देहरादून में अवैध रूप से बेचे जा रहे बड़ी भारी मात्रा में आतिशबाजी और पटाखे की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने मोहब्बे वाला इलाके में पुलिस बल संग रेड करते हुए मौके पर आनंद फायर वर्क्स नामक स्टोर पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी।
मौके पर संचालक लाइसेंस नहीं दिखा सके।सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया है कि फिलहाल जांच जारी है लेकिन तत्काल दुकान को सीज किया जा रहा है।