बागेश्वर में भोजन खाता सड़क पर गुलदार, हुआ कैमरे में कैद
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड के बागेश्वर में एक गुलदार सड़क पर घंटों तक अपने भोजन को खाता कैद हुआ है। राहगीरों के वीडियो ने गुलदार की कई सुन्दर तस्वीरें कैद की हैं। अल्मोड़ा से बागेश्वर मार्ग पर बागेश्वर से लगभग 15 किलोमीटर दूर रिखोली नामक गाँव में एक गुलदार ने किसी वन्यजीव का शिकार कर दिया। इसी बीच एक वाहन अल्मोड़ा से बागेश्वर जा रहा था। चालक ने मार्ग में गुलदार देखकर कार रोक दी तो कार मैं बैठी सवारियों ने गुलदार का वीडियो बना लिया।
भूखा गुलदार मस्त होकर निरंतर अपने शिकार का आनंद लेता रहा। गुलदार ने मुख्य मार्ग में अपने शिकार को खाया और किसी वाहन के आने के बाद सचेत गुलदार पैराफिट के पीछे जा छुपा। अलग अलग एंगलों से बनाए गए वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि खूंखार और भूखा गुलदार गाड़ी की मौजूदगी के बावजूद बार बार अपने शिकार को लेने पहुंचा। जंगल से लगे रिहायसी क्षेत्रों में अक्सर ऐसे सीन देखने को मिल जाते हैं, लेकिन इन खूबसूरत वन्यजीवों के इंसानों के साथ होने वाली वारदातें कम ही सुनाई देती हैं ।