सतपुली ।
रिपोर्ट/इंद्रजीत असवाल
विकासखण्ड जहरीखाल के अन्तर्गत पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के पैतृक गांव खैरा मलेथी सहित दर्जनों गांव में सुबह चार बजे से बिजली गुल है । वही बिजली विभाग सतपुली चैन की नींद सोया है और अपनी नाकामी को ठीकेदार पर मढ़ रहा है । यदि सभी काम ठेकेदारों द्वारा ही किया जाना है तो सम्बंधित अधिकारियो की क्या जिम्मेदारी है ।
ग्रामसभा मलेथी उप प्रधान कैलाश नौटियाल ने बताया कि, बदलपुर क्षेत्र में हमारे गांव सहित दर्जनों गांवो में सुबह चार बजे से खबर लिखे जाने तक दोपहर 12बजे तक लाइट नही है । इसके बारे में बिजली विभाग के सहायक अभियन्ता को फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया । हम अपनी कंप्लेंट किसे बताये । लाइट न होने के कारण मोबाइल कभी भी बंद हो सकते है लगातार हो रही बारिश से अगर कोई आपदा होती है तो मोबाइल बंद होने पर कैसे किसी से सम्पर्क होगा ।
विधुत विभाग सहायक अभियन्ता कालूराम का कहना है कि मेरे हिसाब से सभी जगह लाइट की पूर्ति है और गांव में लाइट न होने का मेरा काम नही है लाइट का काम ठेकेदार को दिया गया है यह उसकी जिम्मेदारी है । वही कहा कि मुझे कॉल करने से क्या बिजली ठीक हो जायेगी विधुत विभाग के कॉल सेंटर में कॉल करो वह ठेकेदार को बोलेगा फिर वो बिजली ठीक करेगा । यही नही महाशय तो यह भी बोल बैठे कि जिसे जो करना है कर ले मुझे किसी का डर नही है । साथ ही कहा कि गांव के गंवार लोगो को कुछ पता नही होता मुझे कॉल करने से क्या बिजली आ जायेगी ।