सिडकुल स्तिथ कंपनी की लिफ्ट में फंसकर कर्मचारी की मौत
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। सिडकुल स्थित कंपनी की लिफ्ट में फंसकर आज एक कर्मचारी की मौत हो गयी। हादसा सिडकुल क्षेत्र स्थित वीएलसीसी कंपनी में हुआ। जानकारी के अनुसार बिहार निवासी प्रिंस पांडे वीएलसीसी कंपनी में कार्य करता था, मृतक तीसरी मंजिल से सामान लेकर लौट रहा था जब यह हादसा हुआ। प्रिंस ने जब लिफ्ट में सामान रखा उस दौरान लिफ्ट का केबिल टूट गया, लिफ्ट और फर्श के बीच फंसकर उसकी मौके पर ही मौत ही गयी। वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी जिसके बाद से उनका रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों का आरोप है कंपनी की लापरवाही से यह बड़ा हादसा हुआ है। वही मामला कल देर रात का है। पुलिस का कहना है कि, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।