इन्द्रजीत असवाल
सतपुली :
सतपुली नगर पंचायत आजकल सुर्ख़ियों में बनी हुई है, यहाँ की स्थानीय जनता आये दिन किसी न किसी मैटर पर उंगली उठा रही है ।
विगत दिनों में नदी में कचरा फेंकने,स्वागत बोर्डों में घपले, आदि की खबर से नगर पंचायत सुर्खियों में बनी है।
आज इसी कड़ी में हम जो शौचालय आपको दिखा रहे हैं ये विगत 6 माह से बन रहा है। आजकल कार्य बन्द है , इस शौचालय के पुनर्निर्माण में लेट लतीफी के कारण रोजमर्रा के कामो के लिए बाजार आने वाले यात्रियों महिला पुरूष सभी के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है ।
सतपुली भारतीय स्टेट बैंक से लेकर सेंटपॉल अस्पताल तक कोई अन्य शौचालय व्यवस्था नही है ।यहाँ पर भारी संख्या में रोज लोगो का आना जाना लगा रहता है। विगत 6 माह पहले तक लोग इसी शौचालय का उपयोग करते थे लेकिन अब शौचालय न होने के कारण लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
9410196403,9548201627 नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सुशील बहुगुणा से हमने इस मामले में जानने की कोसिस की लेकिन उनके द्वारा फोन नही उठाया गया ।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि, ठेकेदार के साथ लेन देन में मामला अटका हुआ है जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है।
साथ में हमारे द्वारा ठेकेदार से सम्पर्क स्थापित करने की कोसिस की गई लेकिन उनका नम्बर दूसरे व्यक्ति के पास थे 7310682143।
नगर पंचायत के वार्ड दो के सदस्य थामेश्वर प्रसाद कुकरेती ने कहा कि, खर्च ज्यादा होना व ठेका कम होने के कारण कार्य अटक गया है। अधिकारी द्वारा ठेकेदार को नोटिस दिया गया है।