स्थान – दिनेशपुर
विशाल सक्सेना
दिनेशपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान एक विवाहिता की मौत हो गई| मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया|सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को आश्वासन देकर शांत कराया| बाद में परिजनों ने थाने में जाकर डॉक्टर के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की|
आपको बताते चलें कि, अमृत नगर नं 2 निवासी तपन अपनी पत्नी सावित्री को बच्चेदानी में तकलीफ की शिकायत पर दिनेशपुर स्थित एक हॉस्पिटल में लाया था| परिजनों ने बताया कि, वह 4 माह से गर्भवती थी| डॉक्टर ने बताया कि, उसका बच्चा पेट में मर चुका है तथा तत्काल ऑपरेशन करना पड़ेगा|
ऑपरेशन के दौरान हालत बिगड़ते देख चिकित्सक देर रात में महिला को अपने निजी वाहन से काशीपुर ले गए| जहां इलाज के दौरान उस महिला की मृत्यु हो गई| सुबह परिजन तथा ग्रामीण द्वारा महिला के शव को अस्पताल लेकर पहुंच गए तथा अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की|
आपको यह भी बता दें कि, 3 माह पूर्व अस्पताल के ऑपरेशन कक्ष में कई कमियां होने पर उधम सिंह नगर के डिप्टी सीएमओ ने सीज किया था तथा सीज के बाद भी ऑपरेशन कक्ष का ताला कैसे खोला गया और यह भी एक जांच का विषय है|
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| थाना अध्यक्ष ने बताया कि, हॉस्पिटल संबंधित विभाग को जांच भेजी जाएगी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
इनसेट, हॉस्पिटल में ना तो कही फायर किट लगी है ना ही पानी की व्यवस्था है और जो फर्जी तरीके से OT बना रखी है|