स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने हजारों किसानों के साथ उत्तराखंड की कृषि उत्पादन मंडी पहुंचकर ध्वजारोहण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों के उत्पीड़न के लिए पूरी तरह जिम्मेदार है। तीनों कृषि कानून, काले कानून है जो हमपर थोपे गए हैं।
मोदी के द्वारा 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने की घोषणा झूठी साबित हुई है। अबकी बार वोट मांगने के लिए आने वाले सभी नेताओं को वोट तभी दिया जाएगा, जब सरकार किसानों की आय दोगुनी कर देगी।
उधम सिंह नगर जिले के किच्छा स्थित कृषि उत्पादन मंडी में आज सवेरे से ही किसानों का जमावड़ा था । किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत इन किसानों का हौसला बढ़ाने के लिए यहां पहुंचे थे ।
उन्होंने 75वें स्वतंत्रता समारोह पर ध्वजारोहण करते हुए कहा कि किसानों की लड़ाई संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले लड़ी जा रहा है। जब तक काले कानून वापस नहीं लिए जाते, तबतक किसान नही हटेगा।
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता डॉ.गणेश उपाध्याय ने कार्यक्रम के संचालन के दौरान कहा कि भाजपा सरकार ने प्रशासन के द्वारा ध्वजारोहण ना होने देने का उनपर भरपूर दबाव बनाया परन्तु किच्छा कृषि उत्पादन मण्डी में ध्वजारोहण पर हमारे अड़े रहने से कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ।
इस मामले पर राकेश टिकैत ने कहा कि कृषि उत्पादन मंडी में किसानों का अनाज तोला जाता है तो किसान मंडी में तिरंगा झंडा क्यों नहीं फहरा सकते। मोदी सरकार तिरंगा फहराने पर क्या पाबंदी लगाना चाहती है ?
उन्होने कहा कि पुलिस जवान भी किसान के बेटे हैं जिन्हें कम तनख्वाह में 24 घंटे कार्य कराया जाता है, किसानों के साथ-साथ भविष्य में पुलिस जवानों के लिए भी लड़ाई लड़ी जाएगी।
टिकैत ने कहा कि आज उत्तराखंड के किच्छा कृषि उत्पादन मंडी से ध्वजारोहण की शुरुआत की गई है। अब आने वाले समय में प्रत्येक मंडी में तिरंगा झंडा फहराया जाएगा।
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ, प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश उपाध्याय, करम सिंह पड्डा, प्रभुजोत सिंह, जगरुप सिंह गिल, अरुण तनेजा, फिरदौस सलमानी, जितेन्द्र सिंह जीतू, सुरेश पपनेजा, मो० ताहिर, सईदुल रहमान, महिपाल सिंह बोरा सहित हजारों किसान उपस्थित थे।